तैयारी कर लो भारत वासियों अब बैसाखी से चलने की क्योंकि भारत को अब बैसाखी की जरूरत पढ़ने वाली है। पहले तो भारत सिर्फ गूँगा था,अँधा था लेकिन अब अपाहिज भी होता जा रहा है। शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है आज के समय में ये हम सब जानते हैं। अगर शिक्षा नहीं रही तो भारत कैसे तरक्की करेगा? मैं आप से पूछता हूँ? क्या मंदिर स्कूल से ज्यादा जरूरी हैं? कभी नही। फिर क्यों वर्तमान समय में मंदिर बन रहे है और स्कूल बंद हो रहे है? ये चाल है सरकार की।सरकार चाहती है कि लोग अंधभक्त बने क्योंकि अगर शिक्षित