बादल पानी कहां से लाते हैं

(278)
  • 2.1k
  • 687

डायरी -  06 अगस्त 2025                       * बादल पानी कहां से लाते हैं * एक बालक के लिए बचपन में सर्वस्व मां ही होती हैं। चोट लग गई,तो मां ने चोट पर फूंक मार दी,हो गया सबसे बड़ा इलाज,दर्द गायब।....किसी दोस्त ने दिल दुखा दिया,तो मां से शिकायत कर दी,विश्वास हो गया कि अब डांट पड़ेगी उस दोस्त की।कोई जिज्ञासा है, मां सभी का उत्तर जानती हैं; उनसे पूछ लिया, उन्होने बता दिया यानी अटल सत्य। मां से,परिवेश से ज्ञानार्जन की इसी प्रक्रिया के आसपास का विन्यास है,इस आलेख में।