तो क्या आपको सर्दी नहीं लगेगी.... सुधा ने सूरज की तरफ देखकर कहा और आगे चलने लगी... उसके पीछे चलते हुए सूरज ने कुछ नहीं कहा बस वो अपना सर नीचे करके मुस्कुराने लगा......कुछ देर यूहीं चलने के बाद सूरज ने सुधा से कहा... आप मुस्कुराती नहीं हैं क्या?... फिर अपनी बात को पलटते हुए कहा.... अरे मेरा मतलब है कि मैंने आपको बहुत कम हंसते हुए देखा है या यु कहे की आजतक तो नहीं देखा...ये सुन सुधा चलती हुई अपनी जगह पर रुकी और बोली ......ऐसा तुम्हें क्यों लगता है कि हंसती नहीं। मैं हंसती हूं तो क्या