( ११ )सुबह के पांच बज रहे थे। जैसे ही अलार्म बजा, पायल की नींद खुल जाती है। उसका ये रोज़ का नियम था कि सूरज उगने से पहले ही उठना है। पायल हमेशा मानती थी कि जो लोग सुबह जल्दी उठते हैं, वे न केवल शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मज़बूत होते हैं। उन्हें अपने जीवन में जो भी पाना हो, उसमें सफलता मिलती है।नींद से उठते ही वह खिड़की खोलती है। बाहर हल्की-हल्की