आशा किरण डिजिटल पाठशाला कार एक चाय की दुकान पर आकर रुकी। कार से निमिषा भास्कर अपने सहयोगी संदीप प्रजापति के साथ नीचे उतरी। उसने संदीप से कहा,"एक एक चाय पी लेते हैं उसके बाद आगे बढ़ते हैं।"निमिषा और संदीप ने अपने पैर सीधे किए। ड्राइवर ने तीन कप चाय का ऑर्डर दे दिया। निमिषा संदीप के साथ खाली पड़ी बेंच पर जाकर बैठ गई। संदीप ने कहा,"अभी तो लगभग एक घंटे का रास्ता बचा है।"निमिषा ने वक्त देखा। वह बोली,"फिर भी समय से पहुँच जाएंगे।"ड्राइवर पास में खड़ा मोबाइल पर कुछ देख रहा था। निमिषा ने उसे कार से पानी