*एक सौम्य व्यक्तित्व:डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर* (सेवा निवृत्ति 31 अगस्त 25 के अवसर पर विशेष) - डॉ आर बी भण्डारकर अपनी लगभग 43 साल की गौरव पूर्ण सेवाओं के बाद डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर 31 अगस्त 2025 को सेवा निवृत्त हुए है। डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर प्रदेश के भूगोल विषय के वरिष्ठतम प्राध्यापकों में शुमार हैं ।इस आलेख में लेखक ने सेवा निवृत्ति के अवसर पर डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर का हार्दिक अभिनंदन, वंदन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर संक्षित विवेचन किया है।