*एक सौम्य व्यक्तित्व:डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर*(सेवा निवृत्ति 31 अगस्त 25 के अवसर पर विशेष) - डॉ आर बी भण्डारकरअपनी लगभग 43 साल की गौरव पूर्ण सेवाओं के बाद डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर आज 31 अगस्त 2025 को सेवा निवृत्त हो रहे है।आज के शुभ अवसर पर मैं भूगोल विषय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर का हार्दिक अभिनंदन, वंदन करता हूँ।डॉ शैलेन्द्र सिंह तोमर से मेरा प्रारंभिक परिचय सन 1978 से 1982 के दौरान हुआ।इसलिए मैं कह सकता हूँ