अंत या फिर आरंभ - 2

  • 402
  • 174

जन्म का रहस्य अंश अपने सपनो की दूनिया में चला जाता है तभी वो देखता है कि वो किसी मंदिर में आ गया है वो मंदिर किसी पहाड़ी पर था तेज आंधी से मंदिर की सारी घंटियां जोर से हिल रही थी मंदिर के पास से जानवरों के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी,अंश इन सबको महसूस कर दंग रह गया,तभी उसको उस मंदिर में किसी के रोने की आवाज़ सुनाई देती है अंश उस आवाज को सुनकर आश्चर्य से भर जाता है और उस आवाज़ का अनुसरण कर उसके पास जाने लगता है वो देखता है कि कोई नवजात शिशु