किस – एक गाथा

  • 375
  • 111

अध्याय 1 – नई शुरुआतदिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपस।साल 2030।बारिश की हल्की फुहारें और कैम्पस के पुराने पेड़ों के नीचे चहल-पहल।यहीं पहली बार अर्जुन ने सिया को देखा।सिया सफेद कुर्ते और नीली जींस में भीगी-भीगी सी भागते हुए क्लास में आई। उसके चेहरे से पानी की बूंदें टपक रही थीं।अर्जुन उसी क्लास में नया-नया आया था। वह चुपचाप कोने में बैठा उसे देख रहा था।दिल की धड़कनें जैसे किसी ने बढ़ा दी हों। अध्याय 2 – दोस्ती की राहशुरुआत में अर्जुन और सिया में कोई बातचीत नहीं हुई।लेकिन एक दिन लाइब्रेरी में दोनों आमने-सामने आ गए। सिया की किताबें गिर गईं