सिंगल बॉय

(13)
  • 234
  • 1
  • 66

1. बचपन की परछाइयाँराहुल का जन्म एक छोटे कस्बे में हुआ। पिता साधारण नौकरी करते थे और माँ गृहिणी थीं। बचपन से ही राहुल थोड़ा शांत और अकेला रहने वाला बच्चा था। जब बाकी बच्चे गली में क्रिकेट खेलते, वो कोने में बैठकर किताबें पढ़ता या आसमान में बादलों को देखकर अपने-अपने किस्से गढ़ता।दोस्त तो बनते थे, पर टिकते नहीं। कोई कहता "ये बहुत सीरियस है", कोई कहता "बहुत चुप रहता है"। धीरे-धीरे राहुल को आदत पड़ गई अकेलेपन की।2. कॉलेज की दुनियाकॉलेज पहुँचा तो जिंदगी बदलनी चाहिए थी, पर यहाँ भी वही कहानी। क्लास में लड़के-लड़कियाँ ग्रुप बनाकर मस्ती