आख़िरी रफ़्तार का सबक़

  • 30

अमन, 22 साल का लड़का, अपने छोटे से कस्बे का हीरो माना जाता था। कॉलेज में पढ़ता था, दोस्त उसके आसपास रहना पसंद करते थे क्योंकि उसकी पर्सनैलिटी में एक अजीब सा कॉन्फिडेंस और जोश था। लेकिन अमन की एक आदत थी जो उसे बाकियों से अलग बनाती थी—बाइक चलाने का जुनून।अमन के पास एक स्पोर्ट्स बाइक थी। कस्बे की तंग गलियों से लेकर हाईवे तक, वो जब भी बाइक स्टार्ट करता, लोग पलटकर देखते। उसकी बाइक की आवाज़ ही जैसे उसके अहंकार और रफ़्तार का परिचय देती थी। दोस्तों ने उसका नाम रख दिया था—“स्पीड का बादशाह।”पर घर पर