एक गांव में एक बरगद के पेड़ नीचे बैठकर रामसर्वेश्वर एक बार एक पीली पड़ चुकी चिट्ठी थामे बैठा था जो उसकी पत्नी सीमा ने आज से 20 साल पहले लिखी थी जब वे घर से दूर शहर में मजदूरी करने के लिए गए थे उन्होंने वादा किया था कि वह 2 साल बाद घर लौट कर आयेंगे लेकिन राम सर्वेश्वर को शहर कि भाग दौड़ और पैसे की भुखमरी के लिए दो साल कब बीस साल मे बदल गए उन्हें पता ही नहीं ___________________जब राम सर्वेश्वर बीस साल बाद गांव लौटकर आए थे तब उन्होंने देखा कि सीमा अब