Episode#6 Zom-bai"What the hell, ये क्या है",चंडिका ने बाहर के मंज़र को देखते हुए कहा।"अब क्या होगा, मुझे तो डर लग रहा है",रुहान ने भी जब बाहर देखा तो उसकी हालत ख़राब हो गयी थी।सुपरमार्केट के बाहर तकरीबन 200 ज़ॉम्बी खड़े हुए थे। ये ज़ॉम्बी शायद तेज़ म्यूजिक सुनकर ही सुपरमार्केट की तरफ आये थे।उन्हें देखकर चंडिका और रुहान की तो साँसे सूख गई थी।Zombies से उनकी दूरी लगभग 100 मीटर की थी।Zombies धीरे-धीरे उन दोनों की तरफ बढ़ते हुए चले आ रहे थे। उन्हें बढ़ता हुआ देख चंडिका और रुहान ने अपने कदमों को पीछे खीचं लिया । फिर