वो जो मैं नहीं था - 11

  • 1.2k
  • 375

भाग 11 - "दीवारों के पीछे"--- स्थान: दिल्ली, पुराने रेलवे डिपो के अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क तारीख: 25 फरवरी 2031 - दोपहर 1:30---⏳ पिछला भाग:टीम PROJECT RAAHAT के सबूतों को लेकर भाग निकली थी।हिना ज़ोहरा (HZ) ने उन्हें तहखाने में आमंत्रित किया, और अब टीम इस नए रहस्य से सामना करने वाली थी।---️‍️ हिना का मास्टरमाइंड अंदाज़हिना ज़ोहरा टेबल पर बैठकर लैपटॉप खोल रही थी।उसकी निगाह स्क्रीन पर लगातार बदलती डेटा को स्कैन कर रही थी।आरव ने चुपचाप पूछा:> "तुमने हमारी लोकेशन कैसे ट्रैक की? ड्रोन और लिफाफा… सब तुम्हारा था?"हिना ने हल्की हँसी दी, जैसे कोई गेम खेल रही हो।>