[9]येला गंगटोक लौटने की तैयारी कर रही थी तब उसने समाचार में देखा कि किसी एक नगर में पुलिसवालों ने किसी निर्दोष को प्रताड़ित किया और उसका पूरा परिवार पुलिस की यातना से त्रस्त होकर नगर छोड़कर चला गया। ‘क्या पुलिस ऐसा भी कर सकती है?’‘जो देखा वह सत्य देखा है।’‘तो क्या शैल भी वत्सर को तथा उसके परिवार को इसी प्रकार से प्रताड़ित करेगा?’‘पुलिसवाला है। कुछ भी कर सकता है।’‘तो क्या मैंने वत्सर के विषय में तथा उसके शिल्प के विषय में शैल को बताकर भूल कर दी?’‘वह तो समय आने पर ज्ञात होगा।’‘मेरे कारण वत्सर को यातनाएं मिलेंगी यह