[7]शैल ने कुछ समय विचार किया। मन में योजना बनाई पश्चात उसने फोन लगाया। “महाशय, मुझे किसी पारिवारिक कार्य से सात दिनों के लिए अवकाश चाहिए।”“शैल, यह समय अवकाश देना संभव नहीं है। तुम जानते हो वह सीमा वाली घटना में अभी तक कुछ भी प्रगति नहीं हुई है। उपर से पाकिस्तानी इन्स्पेक्टर सारा उलफ़त भी यहाँ आ गई है। यदि तुम अवकाश पर चले जाओगे तो सारा के हाथ में सब कुछ चला जाएगा। मैं नहीं चाहता कि इस मंजूषा में कोई विदेशी नेतृत्व करे, विशेष रूप से कोई पाकिस्तानी। तुम सारा से मिले? कैसी है वह?”“नहीं, अभी तक तो