अंतर्निहित - 6

  • 126

[6]मृतदेह मिलने की घटना को तीन दिन हो गए। शैल ने अपने अन्वेषण के सभी पक्षों से प्रयास किया किन्तु अभी तक उसे इस अन्वेषण में सहायक हो सके ऐसे किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं मिल सका। वह उस बात से चिंतित था और ऊपर से दो नई बातें उसके समक्ष प्रस्तुत हो गई थी। एक, कोई अज्ञात स्त्री उससे मिलना चाहती है, इस घटना के विषय में। दूसरा, पाकिस्तान इस अन्वेषण में जुड़ना चाहता है और उसने किसी सारा उलफ़त को प्रस्तुत कर दिया है। ‘यह सारा कहाँ से आ गई? पाकिस्तान का इस विषय से जुड़ना तो निश्चित तथा किन्तु