खुद से मुलाक़ात

(332)
  • 2.1k
  • 636

यह कहानी एक लड़की की है, जो हर किसी से मिली, हर किसी को समझा… पर कभी खुद से मिलने का वक्त नहीं निकाल पाई। अब वो अपने ही दिल के पास लौट रही है—यह समझने के लिए कि असल में वो कौन है, क्या चाहती है, और किस बात ने उसे अंदर से चुप कर रखा है। यह सिर्फ़ उसकी कहानी नहीं, हर उस दिल की दास्तां है जो अक्सर सबके लिए जीते-जीते खुद को भूल जाता है   "Khud Se Mulaqat" आज दिल बड़ा उलझा हुआ है। कुछ साफ़-साफ़ समझ नहीं आ रहा कि ज़िंदगी में चल क्या