हाथ और साथ

  • 255
  • 84

*हाथ और साथ *पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था। वह अकेला बैठा पुरानी यादों में खोया था कि अचानक उसे पत्नी का लिखा पत्र मिला।पत्र में लिखा थाप्रिय पतिदेवमुझे पता चल चुका है कि मुझे कैंसर है। वो भी अंतिम स्टेज में चल रहा है। मैं यह भी जानती हुँ।कि मेरे पास अब बहुत कम दिन बचे हैं।नवनीत मुझे यह भी पता है कि आपने मेरे इलाज में अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी है सारे गहने बिक चुके हैं कितनी मेहनत से बचत कर के जो प्लॉट हमने