ईश्वर पाने का कोई उपाय नहीं

  • 111

“ईश्वर ‘पाना’ नहीं है — वह भीतर घटित होता है।”ईश्वर सूत्र ईश्वर पाने का कोई उपाय नहीं“ईश्वर ‘पाना’ नहीं है — वह भीतर घटित होता है।” व्याख्यान ईश्वर पाने की कोई विधि, साधना या उपाय नहीं है।वह कोई वस्तु नहीं, जिसे किसी तकनीक, नियम या अभ्यास से हासिल कर लिया जाए।वह तो प्रकृति की तरह है —सहज, स्वतःस्फूर्त, बिना प्रयास के। जीवन ही उपाय हैजब जीवन प्रेम, आनंद, होश और संतोष से जिया जाता है,तो ईश्वर अपने आप घटित होता है।प्रेम = हृदय की खुली धड़कन।आनंद = अस्तित्व के साथ तालमेल।होश = हर क्षण जागरूक रहना।सं