दिल्ली की चहल-पहल भरी गलियों के बीच छुपा है एक ऐसा राज़, जो सब कुछ बदल सकता है। Anaya की ज़िंदगी बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है, लेकिन उसके अतीत में ऐसे रहस्य दफ़्न हैं जिन्हें वो खुद नहीं जानती। Vivaan की एंट्री उसके लिए इत्तेफ़ाक़ लगती है—लेकिन क्या सचमुच ये मुलाक़ात सिर्फ एक संयोग है? उसकी आँखों में छिपे साए, उसके हाथों में अनाया की बचपन की तस्वीर… ये सब किस कहानी की तरफ़ इशारा करते हैं? हर कदम पर धोखा, हर मोड़ पर नया राज़। दो जिंदगियाँ ऐसे धागों से बंधी हैं जिन्हें खोलना आसान नहीं… क्योंकि कभी-कभी सच ही सबसे खतरनाक झूठ साबित होता है।