कहानी: “सपनों की उड़ानआर्या की आँखों में हमेशा एक चमक थी। बचपन से ही वह चाहती थी कि वह देश के सबसे कठिन परीक्षा, UPSC, को पास करे और अपने सपनों को साकार करे। हर सुबह उठते ही उसकी दिनचर्या शुरू होती—पढ़ाई, नोट्स बनाना और current affairs का अपडेट। उसके माता-पिता चाहते थे कि वह आराम से नौकरी करे, लेकिन आर्या के दिल में देश सेवा का जुनून था।कॉलेज के दिनों में ही उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। दोस्तों के साथ कैफेटेरिया में बैठकर भी वह नोट्स रिवाइज करती और उनके साथ debates करती। कभी-कभी वह थक जाती,