नागमणि - भाग 10

  • 201

नागमणि – भाग 10️ विजय शर्मा एरीप्रस्तावनाप्यारे पाठकों, नागमणि की कथा ने अब तक कई रहस्य और उतार–चढ़ाव देखे हैं। भैरवनाथ का अंत हो चुका था, गाँव फिर से चैन की साँस लेने लगा। परंतु जैसा कि महात्मा साधु ने कहा था – नागमणि की असली परीक्षा अभी बाकी है– यही बात अब सत्य होने वाली है। भाग 10 में कहानी नए मोड़ पर पहुँचती है, जहाँ अर्जुन और चंपा को पहले से भी भयानक संकटों का सामना करना पड़ता है।भाग 10 : असली तूफ़ान१. शांति के दिनभैरवनाथ के नाश के बाद गाँव में उल्लास था। मंदिर में नागमणि स्थापित