तुम बेफिक्र रहो...

  • 102
  • 1

नमस्ते साहब, मेरा नाम चमन है। मुझे राजेश साहब ने भेजा है। क्या यह संजीव साहब का मकान है?ओह चमन, आओ आओ। तुम बिल्कुल ठीक जगह पर पहुंचे हो, यह संजीव का ही मकान है और वो संजीव मैं ही हूँ। राजेश ने बताया था मुझे तुम्हारे बारे में।वैसे घर ढूंढने में कोई तकलीफ तो नहीं हुई?नहीं साहब जी, आपका नाम पूछते-पूछते यहां आ पहुंचा।अच्छा पहले पानी लोगे या सीधे चाय मंगवाऊं?नहीं साहब, आप बस मुझे काम बता दीजिए, करना क्या है। चाय-पानी तो साथ-साथ होता रहेगा।अरे वाह चमन, काम के प्रति काफी समर्पित दिखते हो? चलो तुम्हें बगीचे में