फाइंडिंग मी, फाइंडिंग अस - पार्ट 1

  • 393
  • 126

यह कहानी पूरी तरह से स्वरचित और मौलिक है। कहानी पूरी तरह से काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है। किसी विशेष घटना, स्थान, किरदार, जीवित या मृत किसी भी व्यक्ति से कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं है। कहानी के कॉपी राइट्स लेखिका - कंचन सिंगला के पास सुरक्षित हैं। कॉपी राईट एक्ट का उलंघन करने की चेष्टा ना करें।©®©®©®©®®©®®©®©®©®©®©®©®कंचन सिंगला गोल्डन हार्टयह कहानी अधिकतर अपने हिस्सो में समाज से जुड़े कुछ पहलुओं को भी दर्शाएगी जो लड़कियों की ज़िंदगी का कड़वा सच है कहीं ना कहीं आज भी। कहानी शुरू होती है एक पांच साल की लड़की जिसका नाम कंगना है। वह  जिद