कर्मा – एक इंसान की कहानी

  • 171
  • 69

सपनों का सफ़रबिहार के एक छोटे से गाँव दरभंगा में राहुल मिश्रा नाम का एक साधारण लड़का रहता था।परिवार ग़रीब, लेकिन सपने बहुत बड़े।पिता हरिनारायण मिश्रा खेतों में मज़दूरी करते, माँ सरिता दूसरों के घरों में काम करतीं।राहुल की आँखों में सिर्फ़ एक सपना था —"अपने परिवार की तक़दीर बदलनी है।"राहुल पढ़ाई में बहुत तेज़ था। उसका सपना था IAS अफ़सर बनने का।लेकिन घर की हालत इतनी ख़राब थी कि कई बार स्कूल की फ़ीस भी नहीं भर पाता था।एपिसोड 2 : दोस्ती, प्यार और उम्मीदेंकॉलेज में राहुल की मुलाक़ात नेहा से हुई।नेहा शहर की अमीर फैमिली से थी, खूबसूरत,