वो जो मैं नहीं था - 10

भाग 10 - "सत्ता का पलटवार"--- स्थान: दिल्ली, एक पुराना सरकारी आर्काइव बिल्डिंग का तहखाना तारीख: 25 फरवरी 2031 - सुबह 9:15---⏳ पिछला भाग:PROJECT RAAHAT और 1999 की आग की सच्चाई सोशल मीडिया पर फैल चुकी है।लेकिन इसके साथ ही दुश्मन ने तेज़ी से जवाबी वार किया और टीम को सेफहाउस छोड़कर भागना पड़ा।--- सन्नाटा और डरवेयरहाउस में बिताई रात किसी ने चैन से नहीं सोई।अरमान लगातार ऑनलाइन फीड चेक कर रहा था - #ProjectRaahat के पोस्ट्स गायब हो रहे थे, जैसे किसी ने पूरे इंटरनेट से उन्हें मिटाना शुरू कर दिया हो।विराट ने हथियार की सफाई बंद कर स्क्रीन