सिटी हॉस्पिटल Hospital के बाहर रिदांश के कार के साथ 3 और गाडियां रुकीं जोकी गार्डस से भरी हुई थी।कार रोकते ही रिदांश गर्दन घुमाकर बगल में भूत बने गगन को एक नजर देखकर तंज़ भरी मुस्कान से बोला।"बेबी गर्ल सदमे से बाहर आइए क्योंकी यहां आपको अपने प्यार को आखरी बार देखने का मौका मिलेगा तो देरी ना करते हुए चलिए क्या पता, उसके बाद आपको उसका चेहरा तक देखने को नसीब ना मिले" इतना कहते हुए रिदांश आंखें नफरत से भर गई।क्रियांश ख्याल आते ही गगन होश आकर तुरंत कार से बाहर दरवाजा खोल तेजी आई बढ़ने वाली थी