नागमणि - भाग 9

नागमणि – भाग 9️ लेखक : विजय शर्मा एरी१ : घने जंगल की खामोशीसूरज ढल चुका था। घना जंगल रहस्यमयी अंधेरे में डूब चुका था। पेड़ों की सरसराहट, झींगुरों की आवाज़ और दूर से आती भेड़िए की हुंकार मानो किसी आने वाले तूफ़ान का संकेत दे रही थी। वीर, मोहन, सरिता और रेखा – चारों मित्र अब भी नागमणि की खोज में थे। भाग 8 की घटनाओं के बाद वे और सतर्क हो चुके थे।सरिता ने धीमी आवाज़ में कहा –“अब लगता है नागमणि केवल एक रत्न नहीं, बल्कि इसमें किसी अद्भुत शक्ति का रहस्य छुपा है।”मोहन ने सिर हिलाया