क्या आपने कभी भगवान को देखा है? शायद नहीं। मैंने भी कभी नहीं देखा।तो फिर सवाल उठता है कि हम भगवान पर विश्वास कैसे करें?कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आँखों से देखने और प्रत्यक्ष प्रमाण मिलने के बाद ही किसी चीज़ पर विश्वास करते हैं इसलिए वे नास्तिक बन गए हैं, क्योंकि भगवान दिखाई नहीं देते।कुछ लोग निश्चित रूप से आस्तिक हैं, लेकिन उनके मन में हमेशा भगवान को देखने और उनके होने या न होने को लेकर प्रश्न बने रहते हैं।"बहुत बार ऐसा भी होता है कि आँखों देखी चीज़ें भी झूठ साबित हो जाती हैं।"इसीलिए असली सवाल