कुल्हाड़ी की धार तेज़ करो – अपने दिमाग़ को सही खुराक दो जॉन नाम का एक लकड़हारा पाँच साल से एक कंपनी में काम कर रहा था। वह ईमानदारी और मेहनत से पेड़ काटता था, लेकिन पाँच साल बीत जाने के बावजूद उसे तरक्की नहीं मिली। कंपनी ने उसी दौरान बिल नाम के एक और लकड़हारे को नौकरी पर रखा, और आश्चर्य की बात यह रही कि सिर्फ़ एक साल में ही बिल को तरक्की मिल गई। यह देखकर जॉन को गुस्सा और निराशा हुई। उसे लगा कि उसके साथ नाइंसाफी हो रही है।अपनी शिकायत लेकर जॉन अपने बॉस के पास