गरीब बॉयफ्रेंड निकला 1000 करोड़ का मालिक

(380)
  • 1.5k
  • 621

पहला भाग – प्यार की शुरुआतभोपाल शहर का रहने वाला राहुल एक साधारण लड़का था। उसके पापा एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे। घर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन राहुल पढ़ाई में होशियार था।कॉलेज के दिनों में राहुल की मुलाकात सोनम से हुई, जो एक अमीर घर की लड़की थी। सोनम के पिता शहर के बड़े बिज़नेसमैन थे।पहली ही मुलाकात में दोनों में दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।राहुल के लिए सोनम उसकी पूरी दुनिया थी। वो उसे खुश रखने के लिए अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतों पर समझौता करता, ताकि सोनम को कभी कमी न लगे।दूसरा