स्नेही मित्रों! आशा है सब आनंद में हैं। आज आप सबसे साझा करती हूँ सकारात्मता का दूसरा नाम.... डॉ.रवीन्द्र मरडिया! जीवन में जब कभी उदास बादल घिरने लगते हैं, ये अपने अपनत्व भरे व्यवहार से सबमें ऊर्जा भरने का काम करते हैं। रवींन्दसुखिनः से सबका जुड़ाव बिना किसी प्लानिंग के हो जाता है। रवीन्द्र जी का कला व साहित्य से ज़बरदस्त लगाव है। ये किसी एक के मित्र नहीं, मित्रों के मित्र हैं। इसीलिए इनकी बरसों पहले एक पुस्तक लिखी गई जो इस शीर्षक से प्रकाशित हुई 'Buddy To All' मैं क्यों इस बात को यहाँ साझा कर रही हूँ?