कौसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ———————————— 6 दिसंबर 2023 पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन | रात 12:00 बजे दिसंबर की ठंड हड्डियों तक उतर चुकी थी। प्लेटफॉर्म पर कोसी सुपरफास्ट की सीटी गूंजी और अंधेरे को चीरती हुई ट्रेन आकर थमी। रात जैसे और गाढ़ी हो गई थी। मैं जल्दी से S6 कोच में चढ़ा। मेरी सीट मिडिल बर्थ — नंबर 15 थी। कोच लगभग खाली था। पूर्णियाँ कॉर्ट से रांची तक चलने वाली इस ट्रेन में सहरसा तक सफर अक्सर सुनसान ही होता है। बैग रखा, जैकेट कसकर लपेटी और कानों में नुसरत फ़तेह अली ख़ान की आवाज़