गुनाहों की सजा - भाग 14

(997)
  • 2.3k
  • 2
  • 1.3k

वरुण के जाने की बात सुनकर नताशा ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा, "चलो ना वरुण, कुछ देर साथ में घूमकर आते हैं, उसके बाद चले जाना।" "ठीक है," कहते हुए वरुण ने सबसे नमस्ते कहा और नताशा का हाथ पकड़कर बाहर चला गया। विनय ने शोभा से कहा, "मुझे तो लड़का बहुत पसंद आया। लंदन में रहता है, उसके व्यवहार से ऐसा पता ही नहीं चलता। हमारी नताशा हमेशा खुश रहेगी।" शोभा ने कहा, "विनय, तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो। हमारी बेटी राज करेगी क्योंकि ना कोई रोकने वाला, ना टोकने वाला। मुझे तो इसी बात की खुशी