सोलमेट - पार्ट 1

प्रस्तावना ;कहानी के मुख्य किरदार नवीन और पंखुड़ी हैं। नवीन जहां मस्तमौला और बिदास लड़का हैं। तो वहीं पंखुड़ी थोड़ी सी अड़ियल और जिद्दी लड़की।ऐसे में जब ये दोनों एक साथ होगे तब क्या होगा??क्या पंखुड़ी खुद को बदल पायेगी या फिर उनकी ये लव स्टोरी वक्त से पहले दम तोड़ देगी।जानने के लिए कहानी को पूरा जरूर पढ़े...4 साल पहले...कहानी की शुरुआत में हम देखते हैं कि एक हैंडसम सा लड़का फ्लाइट में बैठा होता है और उसके हाथ में एक फोटो होती हैं।जिसे देखकर वो कुछ सोचते हुए मुस्कुरा रहा होता हैं।तभी बाजू में बैठी लेडी उससे पूछती