छाया प्यार की - 20

  • 267
  • 96

(छाया और काशी परीक्षा के तनाव में जी-जान से पढ़ाई कर रही थीं। कॉलेज का माहौल पूरी तरह बदल चुका था। पहली परीक्षा कठिन रही, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया। डैनी ने छाया से माफी मांगी, जिसे छाया ने अनजाने में नौकरी वाली साजिश से अनभिज्ञ रहते हुए माफ कर दिया। विशाल ने डैनी को चेतावनी दी। उधर छाया निराश होकर रो पड़ी, पर मां नम्रता ने उसे संभालते हुए हिम्मत दी। काशी के घर पर भी पढ़ाई को लेकर बात हुई और शादी फिलहाल टल गई। दोनों सहेलियाँ मेहनत और विश्वास के साथ अपने सपनों की ओर