चुड़ैल के साथ फेरे

कहा जाता है कि शादी की जब रस्म शुरू हो जाए.. हल्दी चढ़ जाए.. फिर दूल्हा दुल्हन को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.. क्यूंकि कोई बुरी शक्ति हल्दी की खुशबू को भाँप लेती है और उनके पीछे लग जाती है.. और अगर सात फेरे हो गए तो वह उनका पीछा उम्र भर नहीं छोड़ती...पर आज का समय अलग है पार्लर के लिए निकल जाती है दुल्हन.. शायद भूत प्रेत कम हो गए या भूत प्रेत इंसानों से ही डरने लगे .. क्यूंकि भूतों से ज्यादा नेगेटिविटी इंसानों में पायी जाने लगी है..खैर ऐसा कुछ हुआ था मेरी पड़ोस की