नागमणि - भाग 4

  • 200
  • 90

नागमणि – भाग 4 विजय शर्मा एरी---भूमिकानागमणि की रहस्यमयी कथा अब और भी पेचीदा हो चुकी थी।मीरा के जीवन में नागमणि ने ऐसे तूफ़ान खड़े कर दिए थे, जिन्हें वह खुद भी समझ नहीं पा रही थी।भाग 4 में कहानी नए मोड़ लेती है—जहाँ नए पात्र सामने आते हैं, पुराने रहस्य खुलते हैं और भविष्य का अंधकार और गहराता जाता है।---1. गुप्त गुफ़ा का रहस्यउस रात जब मीरा ने सपने में विशाल नाग को देखा, तो सुबह उसकी आँखों में नींद नहीं थी।उसके कानों में अब भी नाग की फुफकार गूंज रही थी—"मीरा… नागमणि अब तेरे जीवन का हिस्सा