ELON MUSK

(115)
  • 1.4k
  • 600

ELON MUSKअसंभव सपनों को हकीकत बनाने वाला पागल वैज्ञानिक दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने की अनकही यात्रादक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में 28 जून 1971 को जन्मा एक साधारण लड़का, आज दुनिया की सबसे चर्चित और धनी हस्तियों में शुमार है। उसका नाम है इलोन रीव मस्क। एक इंजीनियर पिता और मॉडल मां के घर जन्मे इलोन का बचपन बिल्कुल सामान्य नहीं था। वे भीड़ में घुलने-मिलने से ज़्यादा किताबों में खोए रहते थे। विज्ञान, अंतरिक्ष और तकनीक की किताबें उनके लिए किसी खेल से कम नहीं थीं। यही वजह थी कि दस साल की उम्र में उन्होंने प्रोग्रामिंग सीख