अब तक नैंसी ने चिल्लाते हुवे नैना से कहा कि तुम मरना क्यों चाहती हो अगर तुम मर गईं तो में क्या करूं गी नैंसी ने घुसे के कारण से सा बोला था नैना ने इस बात पर घ्यान नहीं दिया और रोते हुवे नैंसी से कहा कि तुमने मुझे क्यों बचाया मुझे मरना है नैंसी ने जब यह नैना की बात सुनी तब उसने जोर से नैना न के गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया जिस कारण नेना वहीं सड़क पर गिर गईनैंसी ने घूम कर अपने सर के ऊपर हाथ रख तभी उसका ध्यान गया की सड़क के अगल-बगल खड़े सभी लोगों