Dangers Girl - 3

(160)
  • 1.5k
  • 714

 अब तक नैंसी ने चिल्लाते हुवे नैना से कहा कि तुम मरना क्यों चाहती हो अगर तुम मर गईं तो में क्या करूं गी नैंसी ने घुसे के कारण से सा बोला था नैना ने इस बात पर घ्यान नहीं दिया और रोते हुवे नैंसी से कहा कि तुमने मुझे क्यों बचाया मुझे मरना है नैंसी ने जब यह नैना की बात सुनी तब उसने  जोर से  नैना न के गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया जिस कारण नेना  वहीं सड़क पर गिर गईनैंसी ने घूम कर अपने सर के ऊपर हाथ रख तभी उसका ध्यान गया की सड़क के अगल-बगल खड़े सभी लोगों