ओ मेरे हमसफर - 19

  • 549
  • 183

(कुणाल टोनी के खिलाफ प्रिया से बयान दिलाना चाहता है, लेकिन ललिता घर की इज़्ज़त का हवाला देकर मना कर देती है। कुणाल उलझन में पड़ जाता है। प्रिया रोमांस के ख्यालों में खोई रहती है और कुणाल से उसकी नोकझोंक, छेड़छाड़ और मासूमियत भरे पल चलते हैं। कुणाल प्रिया को बचाने के दौरान उसकी नाटकबाज़ी पकड़ लेता है और माथे पर किस देकर रिश्ते की मर्यादा जताता है। घर लौटकर प्रिया, रिया की शादी को लेकर उसकी बेचैनी और पढ़ाई छोड़ने पर सवाल उठाती है। रिया टालने की कोशिश करती है, पर उसकी असली परेशानियां छिपी रहती हैं। वैभव