HG A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada

(474)
  • 2.4k
  • 1
  • 741

आज 17 अगस्त को उनकी दिव्य कृपा ए. सी. भक्तिवेदांत श्रील स्वामी प्रभुपाद जी का प्रकट्य दिवस है। यह दिन पूरे विश्वभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि प्रभुपाद जी ने जो योगदान मानवता और संपूर्ण विश्व को दिया है, उसे यह संसार कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने न केवल भारत बल्कि समूचे विश्व को भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र नाम से जोड़ा और भक्ति की वह धारा प्रवाहित की जो आज भी लाखों-करोड़ों लोगों को दिशा दिखा रही है।श्रील प्रभुपाद जी ने अपने गुरु महाराज की आज्ञा से पश्चिमी देशों में अंग्रेज़ी भाषा के माध्यम से वैदिक ज्ञान