मीठे बादल मीठी बरखा

"मीठे बादल मीठी बरखा"(हिंदी नाटक - प्रबोध कुमार गोविल)पात्र परिचय :1. मंत्रणा - तिब्बत से आई हुई एक युवा पत्रकार  (आयु 22 साल)2. बादल सिंह - जेल में बंद वृद्ध कैदी ( आयु लगभग 65 साल, पर वयोवृद्ध दिखाई देता है।3. भीष्मा 4. ऊष्मा - 5. ग्रीष्मा - 6. सुषमा - 7. छोटू ( चारों बहनों का अकेला भाई )8. कारागार प्रहरी कुछ लड़के और राह चलते लोग।***अंक 1.आँखों पर बड़ा सा धूप का चश्मा लगाए मंत्रणा सड़क से गुज़र रही है। उसके चेहरे से लगता है कि वह बहुत खुश है। वह रास्ते में आते- जाते हुए एक- दो लोगों से पूछती है - मंत्रणा