आसमान से भी ऊँचे सपने

  • 255
  • 75

राजस्थान के छोटे से गाँव बानसपुरा में सुबह की पहली धूप खेतों पर पड़ती और मिट्टी की महक से हर कोई जाग उठता। इसी गाँव में अभय चौहान अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ रहता था। उसका पिता, गंगाराम चौहान, एक साधारण किसान था, जो साल में केवल दो फसलें उगाता। पैसों की कमी हमेशा रहती थी, लेकिन घर में उम्मीद कभी कम नहीं होती थी। अभय बचपन से ही आसमान की ओर आकर्षित रहता। जब भी कोई हवाई जहाज़ ऊपर से गुजरता, वह खेत की मेड़ पर खड़ा होकर उसकी उड़ान देखता और मन ही मन सोचता, “कभी