गाँव की लड़की का सपना (प्रेरणादायक कहानी)एक छोटे से गाँव में रहती थी सीमा । उम्र बस 18 साल, पर सपने आसमान जितने बड़े।गाँव की मिट्टी से लिपटे उसके पैर ️ और आँखों में चमकते थे अनगिनत सपने ।सीमा का सपना था कि वो पढ़-लिखकर कृषि वैज्ञानिक बने और किसानों की ज़िंदगी बदल दे ।लेकिन हालात आसान नहीं थे…पिता किसान थे , खेत से बस इतना ही अनाज और पैसा मिलता था कि घर का खर्च चल सके।पढ़ाई के लिए गाँव से शहर जाना पड़ता, और शहर तक पहुँचने के लिए पैसे चाहिए थे — जो उनके पास