जब कोई आदमी जंगल मे आता तो नीचे वाला कौवा अपनी बोली में कह कर लडकी को खबरदार कर देता जब तक वो आदमी जंगल के बाहर निकल निकल जाता।और राजा की बेटी भी कौवे के कहने पर किसी झाड़ी में यां पेड़ के पत्तों की आड़ में छुप जाती और फिर ऐसे कोई कौवे और तोते पर कोई ध्यान नहीं देता था।इस तरह सभी बराबर चले गए जब तक कि राजा की लड़की थकी नहीं। लेकिन अब वो थक गई भी गई थी और उसे भूख भी लगी थी।तोते ने तब ऊपर वाले कौवे से पूछा क्या तुम्हें उडते हुए