वरुण को देखते ही सभी के चेहरों पर ख़ुशी दिखाई दे रही थी क्योंकि सभी को लग रहा था कि वरुण बिल्कुल नताशा की टक्कर का है। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी। इसी बीच नताशा ने एक-एक करके सबसे वरुण का परिचय करवाया, "वरुण, यह मेरे पापा-मम्मी हैं और यह हैं मेरे बड़े भैया रीतेश और यह मेरी भाभी माही।" वरुण ने नताशा के पापा-मम्मी के पाँव छुए, फिर रीतेश और माही से नमस्ते किया। इसके बाद सब बैठकर बातचीत करने लगे। वरुण से उसके माता-पिता के विषय में किसी ने कुछ नहीं पूछा क्योंकि नताशा ने पहले ही