Secret College Crush (A BL Story) : Episode 2आविक सेन - जिसके अंदर खामोशी चीख रही हैसुबह की धूप कॉलेज के क्लासरूम में झांक रही थी, लेकिन आविक का मन अंधेरे में खोया हुआ था। उसकी उंगलियां बार-बार उस पुराने लॉकेट को छू रही थीं, जो कल युग की जेब से गिरा था। उसकी आंखों में एक पुरानी याद कौंधी—एक छोटा सा बच्चा, एक टूटी हुई तस्वीर, और एक धुंधली आवाज, "यह तेरा है, कभी मत खोना..."। वो हड़बड़ा कर उठा—यह क्या था? उसका सिर भारी हो रहा था, लेकिन क्लास की घंटी ने उसे वास्तविकता में ला खड़ा किया।वो अपनी किताबें